- World Wide
- International
- National
- State
- Union Territory
- Capital
- Social
- Political
- Legal
- Finance
- Education
- Medical
- Science & Tech.
- Information & Tech.
- Agriculture
- Industry
- Corporate
- Business
- Career
- Govt. Policy & Programme
- Health
- Sports
- Festival & Astrology
- Crime
- Men
- Women
- Outfit
- Jewellery
- Cosmetics
- Make-Up
- Romance
- Arts & Culture
- Glamour
- Film
- Fashion
- Review
- Satire
- Award
- Recipe
- Food Court
- Wild Life
- Advice

देश में एक्टिव केसेस की संख्या कोरोना से हुयी कुल मौतों की संख्या से भी कम
- by
- Feb 06, 2021
- 2245 views
• एक्टिव केसेस की संख्या कम कर हुयी 1.51 लाख
• लगभग 50 लाख लाभर्थियों को लगे कोविड के टीके
• प्रति 10 लाख आबादी पर कोरोना केसेस एवं मौतों की संख्या भारत में सबसे कम
• देश के 14 राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों में पिछले 24 घन्टों में कोरोना से एक भी मौत नहीं
पटना/ 5, फ़रवरी: देश में कोरोना केसेस में लगातार कमी आ रही है. प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि देश में कोरोना एक्टिव केसेस की संख्या घटकर 1.51 लाख हो गयी है, जो कोरोना से अब तक हुयी कुल मौतों की संख्या (1.54 लाख) से भी कम है. देश में कुल पॉजिटिव केसेस का 1.4% ही एक्टिव केसेस बचे हैं. वहीं प्रति 10 लाख आबादी पर भारत में केवल 7828 ही कोरोना केसेस हैं. जबकि यह संख्या रूस, जर्मनी, इटली, ब्राजील, फ़्रांस, यूके एवं यूएसऐ में काफी अधिक है.
बिहार में 3.12 लाख लाभार्थियों को लगे कोरोना के टीके:
शुक्रवार तक देश में लगभग 50 लाख लाभार्थियों को कोरोना के टीके लागाये गए हैं. जिसमें बिहार में लगभग 3.12 लाभार्थियों को टीके लगे हैं. देशभर में आखिरी 24 घंटे में 11184 सत्रों में 5.09 लाख लाभार्थियों को टीके लगाए गए हैं. अभी तक देशभर में कुल 95081 टीकाकरण सत्रों का आयोजन हो चुका है.
61% टीकाकृत लाभार्थी 8 राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों से:
देश में जितने लाभर्थियों को टीके लगे है उसमें 61% लाभार्थी देश के 8 राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों से हैं. जिसमें उत्तरप्रदेश से 11.9%, महारष्ट्र से 7.9%, राजस्थान से 7.8%, गुजरात से 7%, मध्यप्रदेश से 6.8%, कर्नाटक से 6.7%, वेस्टबंगाल से 6.5% एवं बिहार से 6.3% लाभार्थी शामिल हैं.
1 करोड़ से अधिक लोग हो चुके हैं ठीक:
देश में अभी तक 1.04 करोड़ लोग कोरोना को मात देने में सफल हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 15583 कोरोना मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं. इस तरह देश में रिकवरी रेट 97.16% हो गया है. 85.06% नए ठीक हुए लोग देश के 6 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों से हैं. एक दिन में केरल में सबसे अधिक मरीज( 6341) ठीक हुए हैं. जबकि महराष्ट्र में 5339, तमिलनाडु में 517, कर्नाटक में 470, गुजरात में 430 एवं छतीसगढ़ में 387 मरीज पिछले 24 घंटे में ठीक हुए हैं.
14 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटें में एक भी मौत नहीं:
देश के 14 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटें में एक भी मौत नहीं हुयी है, जिसमें आंध्रप्रदेश, झारखंड, पांडिचेरी, मणिपुर, मेघालय, सिक्किम, नागालैंड, मिजोरम, लद्दाख, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान एवं निकोबार, दमन दीव एवं दादरा एवं नगर हवेली तथा लक्षद्वीप शामिल हैं.
प्रति 10 लाख की आबादी पर भारत में केवल 112 मौत:
प्रति 10 लाख की आबादी पर भारत में 112 लोगों की ही कोरोना से मौत हुयी है जो अन्य देशों की तुलना में में सबसे कम है. जबकि यूके में 1610, इटली में 1485, यूएसए में 1339, फ्रांस में 1182, ब्राजील में 1064, जर्मनी में 713 एवं रूस में 515 है.
राष्ट्रीय औसत से देश के 17 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों में मृत्यु अधिक:
प्रति 10 लाख की आबादी पर देश में कोरोना से मरने वाले लोगों की औसत से देश के 17 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों की औसत अधिक है. दिल्ली में प्रति 10 लाख की आबादी पर सबसे अधिक 581 लोगों की मौत कोरोना से हो रही है. जबकि गोवा में 485, पांडिचेरी में 461, लद्दाख में 450, महाराष्ट्र में 416, चंडीगढ़ में 291, सिक्किम में 196, पंजाब में 187, कर्नाटक में 181, तमिलनाडु में 159, अंडमान एवं निकोबार में 143, उतराखंड में 147, जम्मू एवं कश्मीर में 143, आंध्रप्रदेश में 133, हिमाचल प्रदेश में 132, छतीसगढ़ में 127 एवं मणिपुर में 120 है
संबंधित पोस्ट
Independence Day Celebration Marked with Discussion on Patriotism and Nation-Building
- Aug 20, 2025
- 35 views
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Dr. Rajesh Kumar