- World Wide
- International
- National
- State
- Union Territory
- Capital
- Social
- Political
- Legal
- Finance
- Education
- Medical
- Science & Tech.
- Information & Tech.
- Agriculture
- Industry
- Corporate
- Business
- Career
- Govt. Policy & Programme
- Health
- Sports
- Festival & Astrology
- Crime
- Men
- Women
- Outfit
- Jewellery
- Cosmetics
- Make-Up
- Romance
- Arts & Culture
- Glamour
- Film
- Fashion
- Review
- Satire
- Award
- Recipe
- Food Court
- Wild Life
- Advice
बुजुर्गों को स्वस्थ और सुरक्षित रखने में कोविड-19 टीकाकरण की अहमियत सर्वोपरि: गिरीश कुमार
- by
- Mar 25, 2021
- 2490 views
- मुख्यमंत्री वृद्ध एवं राष्ट्रीय पेंशन योजना के लाभार्थियों को कोविड-19 टीकाकरण में खैरा प्रखंड आगे
- लक्ष्य की पूर्ति के लिए कर रहे हैं लगातार बैठकें व क्षेत्र भ्रमण
जमुई, 24 मार्च -
जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य आठ जगहों पर निर्धारित लक्ष्य 14 हजार 464 बुजुर्गों (जो 60 वर्ष या उससे अधिक) का कोविड-19 टीकाकरण सुनिश्चित कराने में स्वास्थ्यकर्मी लगे हुए हैं | यहां टीकाकरण का प्रतिशत 91% समस्त दस प्रखंडों में आगे है |
टीकाकरण के लिए उपस्वास्थ्य केंद्र स्तर पर भी सुविधाओं को लागू किया गया है
इस बाबत प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक गिरीश कुमार कहते हैं हम सभी ने ये तय कर लिया है कि किसी भी परिस्थिति में हमारे प्रखंड के लक्षित लाभार्थियों को कोरोना वायरस से पूरी तरह सुरक्षा प्रदान करने में इसके दोनों टीके निर्धारित समय सीमा के अन्दर लग जायें | लॉकडाउन के शुरुआती दिनों से ही हमें समाज के सभी वर्गों के सहयोग मिले हैं लेकिन वृद्धजनों के अनुभव आधारित सलाह और सम्मान की बदौलत ही कोरोना वायरस के विरुद्ध योद्धा की भांति लड़ाई लड़ने में काफी हद तक सफलता मिल पायी है | इसको ध्यान में रख कर ही हमने हरणी-हरखार जैसे पंचायतों जो जंगल से घिरे और सुदूर क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए उपस्वास्थ्य केंद्र स्तर पर भी सुविधाओं को लागू किया है व निरंतर क्षेत्र भ्रमण भी करते हैं और उसी का परिणाम है कि हम अपने निर्धारित लक्ष्य के काफी निकट हैं |
हमनी सबके भरोसा ने हेले की कोरोना से बचे वाला सुइवा लिए पारवे
उक्त व्यवस्था से उत्साहित लाभार्थियों में 65 वर्षीय धनेसरी देवी जो हरणी गाँव की रहने वाली हैं कहती हैं “हमनी सबके भरोसा ने हेले की कोरोना से बचे वाला सुइवा लिए पारवे लेकिन हमर गाँव में सुई दिल्वैके केंद्र बनाईके ई आसान भे गेले ” | इसी गाँव के परमेसर रजक की धर्मपत्नी सुशीला देवी-60 वर्ष प्रथम डोज पाकर बेहद ही प्रसन्न हैं तथा अब दूसरा डोज लेने का इन्तजार कर रही हैं और सभी स्वास्थ्य कर्मियों को निःशुल्क टीका देने हेतु उन्हें लम्बी उम्र की कामना भी करती हैं |
इस मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए यहाँ की आशा कार्यकर्ता रंजू देवी ने बताया स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने और लक्षित समूहवर्गों की सहूलियत के मद्देनज़र पंचायत स्तर पर हेल्थ एवं वेलनेस केन्द्रों के माध्यम से टीकाकरण केन्द्रों की शुरुआत सराहनीय है | इन्हीं केन्द्रों पर राष्ट्रीय टीकाकारण को भी किये जाने की जानकारी दी गयी है |
ये सभी से अनुरोध करती हैं कोविड-19 टीका लेने के बाद भी इन बातों का अवश्य रखें ध्यान:
1. अनावश्यक घर से बाहर निकलना बंद करें
2. जरूरी काम से अगर निकलना है तो मास्क जरूर लगाएं और साथ में सैनिटाइजर लेकर चलें
3. भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचने का हरसंभव प्रयास करें
4. बिना मास्क लगाए हुए किसी भी व्यक्ति से बात करने से बचें
5. थोड़े थोड़े समय के अंतराल पर हाथ को सैनिटाइज करते रहें
6. किसी पार्टी में जाने और घर पर भी किसी तरह का आयोजन करने से बचें
7. दफ्तर या जहां भी काम करते हैं वहां सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करें
8. घर के बुजुर्ग और छोटे बच्चों का खासकर ध्यान रखें
9. घर को साफ सुथरा रखें और बाहर से आने पर जूते चप्पल घर के बाहर ही उतारें
10. कोरोना का वैक्सीन ले चुके व्यक्तियों को भी मास्क लगाना जरूरी
11. खांसने और छीकने वाले व्यक्ति से उचित दूरी रखें
12. कोरोना को हराने और लाकडाउन से बचाने के लिए लोगों को इतना सहयोग तो अवश्य करें |
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Dr. Rajesh Kumar