- World Wide
- International
- National
- State
- Union Territory
- Capital
- Social
- Political
- Legal
- Finance
- Education
- Medical
- Science & Tech.
- Information & Tech.
- Agriculture
- Industry
- Corporate
- Business
- Career
- Govt. Policy & Programme
- Health
- Sports
- Festival & Astrology
- Crime
- Men
- Women
- Outfit
- Jewellery
- Cosmetics
- Make-Up
- Romance
- Arts & Culture
- Glamour
- Film
- Fashion
- Review
- Satire
- Award
- Recipe
- Food Court
- Wild Life
- Advice
कोविड-19 वैक्सीनेशन एवं जाँच को गाँव-गाँव पहुँच रही स्वास्थ्य टीम
- by
- May 29, 2021
- 2156 views
- अब आपके द्वार अभियान के तहत हो रही जाँच व वैक्सीनेशन
- वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी है, इसलिए किसी प्रकार के दुष्प्रचार का नहीं बनें शिकार
खगड़िया, 29 मई-
कोविड-19 संक्रमण को हर हाल में जड़ से खत्म करने एवं सामुदायिक स्तर पर लोगों को पूरी तरह सुरक्षित करने के लिए जिले में वैक्सीनेशन एवं जाँच अभियान तेज कर दिया गया है। ताकि से जल्द से जल्द अधिक से अधिक लोगों की जाँच के साथ वैक्सीनेशन भी हो सके | दरअसल, स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि शत-प्रतिशत लोगों की जाँच एवं वैक्सीनेशन से इस महामारी से स्थाई निजात की उम्मीद है। कोविड-19 जाँच व वैक्सीनेशन अब आपके द्वारा अभियान के तहत लोगों की जाँच की जा रही है। जाँच एवं वैक्सीनेशन की रफ्तार की गति देने के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी लगातार जरूरी कदम उठा रहे हैं।
- गाँव-गाँव जा रही है टीम और लोगों की हो रही है जाँच एवं वैक्सीनेशन :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवनंदन पासवान ने बताया, शत-प्रतिशत लोगों की जाँच एवं वैक्सीनेशन अभियान को लेकर प्रशासनिक स्तर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है। कोविड-19 जाँच व वैक्सीनेशन अभियान के लिए अब आपके द्वारा अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम गाँव-गाँव पहुँच रही है और लोगों की जाँच व वैक्सीनेशन कर रही है। ताकि लोगों को भी जाँच कराने एवं वैक्सीन लेने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। वहीं, बताया, इस दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन एवं सुरक्षा के मद्देनजर हर मानकों का भी ख्याल रखा जा रहा है।
- चौक-चौराहे पर भी हो रही कोविड-19 जाँच :
कोविड-19 जाँच अभियान को गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग बेहद गंभीर है। जाँच अभियान की रफ्तार को हर हाल में गति देने के लिए जिले के विभिन्न चौक-चौराहे पर भी कोविड-19 जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जहाँ सड़क पर गुजरने वाले बाइक चालक से लेकर ऑटो, बस समेत अन्य वाहनों पर यात्रा करने वाले लोगों की जाँच की जा रही है। इस कार्य में केयर इंडिया की टीम के साथ-साथ स्थानीय पुलिस-प्रशासन भी सहयोग कर रहा है।
- वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी है, इसलिए किसी प्रकार की दुष्प्रचार का नहीं बनें शिकार :
कोविड-19 वैक्सीन ना सिर्फ सुरक्षित है। बल्कि, इस महामारी के खिलाफ काफी प्रभावी भी है। इसलिए, किसी प्रकार की दुष्प्रचार का शिकार नहीं बनें और भारतीय वैज्ञानिकों एवं चिकित्सकों पर भरोसा कर पूरी तरह निर्भीक होकर वैक्सीनेशन कराएं। वैक्सीन से ना सिर्फ आप सुरक्षित रहेंगे। बल्कि, आपके साथ आपका पूरा परिवार और समाज भी सुरक्षित रहेगा ।
- वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को किया जा रहा है जागरूक :
वैक्सीनेशन अभियान को हर हाल में गति देने के लिए लोगों को स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा लगातार जागरूक भी किया जा रहा है। इसके लिए जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक पदाधिकारी लगातार बैठक कर कार्ययोजना तैयार कर रहे हैं। इसके अलावा लोगों में वैक्सीन के प्रति किसी प्रकार की दुविधा नहीं रहे, इसको लेकर जनप्रतिनिधियों समेत अन्य गणमान्यों का सहयोग लिया जा रहा है। साथ ही लोगों को जागरूक करने के दौरान वैक्सीन ले चुके व्यक्ति से अन्य लोगों के साथ वैक्सीन लेने के बाद उनके अनुभवों को भी साझा कराया जा रहा है।
- इन मानकों का करें पालन, कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर रहें :
- मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें।
- विटामिन-सी युक्त पदार्थों का अधिक सेवन करें।
- हाथों को हमेशा साफ रखें एवं लगातार साबुन या अल्कोहल युक्त पदार्थों से हाथ धोएं।
- समय पर खाना खाएं, अधिक देर तक भूखा नहीं रहें।
- अनावश्यक यात्रा से परहेज करें और भीड़-भाड़ वाले जगहों से दूर रहें।
- गर्म व ताजा खाना का सेवन करें और बासी खाना से बिलकुल दूर रहें।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Dr. Rajesh Kumar