परिवार और समाज की सुरक्षा के लिए लॉकडॉउन के बाद भी सभी लोग बरतें आवश्यक सावधानी : सिविल सर्जन

 

- जिले में कोरोना संक्रमण का मामला कम हुआ है, खत्म नहीं ,आवश्यक रूप से करें कोरोना गाइडलाइन का पालन 

- लॉकडॉउन समाप्त होने के बाद सड़कों पर नहीं बढ़ाएं भीड़, 


लखीसराय, 09 जून-


 खुद के साथ ही अपने परिवार और समाज की सुरक्षा के लिए लॉकडॉउन के समाप्त होने के बाद सभी लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए आवश्यक सावधानी बरतें । उपर्युक्त बातें   सिविल सर्जन डॉ. देवेंद्र चौधरी ने जिले में बुधवार से लॉकडॉउन के समाप्त होने के बाद बाजारों में भीड़ को देखते हुए कही। उन्होंने कहा कि पिछले 05 मई से 08 जून तक जिले में लागू लॉकडॉउन की वजह से ही कोरोना संक्रमण के  मामलों में कमी आई है। लेकिन अभी भी जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण का मामला  खत्म नहीं हुआ है। इसीलिये सभी लोगों के लिए यह आवश्यक है कि वो सड़कों को बेतहाशा भीड़ बढ़ाने की तुलना में पूरी तरीके से  कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए ही अपने- अपने काम से अपने घरों से बाहर निकलें और अपना काम समाप्त कर अपने- अपने घरों को लौट जाएं। बाज़ार व सड़कों पर अनावश्यक भीड़ बढ़ाने से बचें ताकि जल्द से जल्द जिले को कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त किया जा सके। 


खुद के साथ अपने बीवी-बच्चों सहित परिवार के अन्य सदस्यों की सुरक्षा के लिए सभी लोग कराएं टीकाकरण : 

उन्होंने कहा कि खुद के साथ अपने बीवी- बच्चों सहित अपने परिवार के अन्य सदस्यों को कोरोना वायरस के संक्रमण  से सुरक्षा के लिए जिले के सभी लोग जिन्होंने ने अभी तक कोरोना का टीका नहीं लगवाया है वो अनिवार्य रूप से कोरोना का टीका लगवा लें ताकि लखीसराय जिले को जल्द से जल्द कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त किया  जा सके। उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर कर टीका एक्सप्रेस के माध्यम से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसके साथ ही लखीसराय नगर परिषद और बड़हिया नगर पंचायत के सभी वार्डों में प्रतिदिन शिविर लगाकर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसलिए जिले के 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग इस अवसर का लाभ उठाकर खुद के साथ ही अन्य लोगों का भी टीकाकरण कराएं एवम जो लोग किसी कारण वश टीका नहीं लेना चाह रहे हैं उन्हें भी टीका के बारे में सही जानकारी देकर टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।

रिपोर्टर

  • Dr. Rajesh Kumar
    Dr. Rajesh Kumar

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Dr. Rajesh Kumar

संबंधित पोस्ट