मेड़तवाल समाज  कोटा के चुनाव में अध्यक्ष राधेश्याम बोबस एवं महामंत्री राजेश एवं टीम  विजयी

 
 
 
 
 मेड़तवाल वैश्य समाज कोटा की नव कार्यकारिणी निर्वाचित
 
 
समाज को साथ लेकर पूरे वर्ष भर कार्य करेंगे - राजेश गुप्ता महामंत्री
 
 
 
हाल ही में मेड़तवाल वैश्य समाज सेवा समिति कोटा के फलौदी मांगलिक भवन में  द्विवार्षिक चुनाव सम्पन्न हुए ,इसमें कोटा के मेड़तवाल समाज ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। पूरे राष्ट्रीय स्तर पर कोटा मेड़तवाल समाज के इस चुनाव पर निगाहे टिकी रही । मीडिया वार्ता में डॉ एनपी  गाँधी ने बताया कि में मेड़तवाल वैश्य सेवा समिति के अध्यक्ष पद पर कर्मठ  ,सेवाभावी पूर्व कोषाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता बोबस ,मिलनसार ,सबको समन्वय के साथ एक सूत्र में पिरोने वाले महामंत्री राजेश गुप्ता , युवा सम्राट सहमंत्री गुंजन गुप्ता ,मृदुभाषी कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसादगुप्ता , कार्यालय मंत्री  प्रमोद कुमार गुप्ता आदि सभी की  जीत दर्ज हुई एवं सर्वसम्मति से  मोहनलाल मोडीवाल उपाध्यक्ष बने। आगे डॉ. एन पी गाँधी ने अवगत कराया कि भावी अध्यक्ष राधेश्याम बोबस के अटूट निर्देशन में यह चुनाव लड़ा गया जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष राधेश्याम बोबस ने बताया कि आगामी दो वर्षों तक पूरी टीम कार्यकारिणी एवं समाज जनों के सक्रिय सहयोग से मिलबेठकर अध्यक्ष आपके द्वार योजना से युवा, महिला ,बुजुर्ग सभी के सानिध्य में मिलकर समाज हित की कार्य योजना तैयार की जावेगी एवं साथ ही महामंत्री राजेश ने बताया कि हमारा उद्देश्य समाज के हर तबके के व्यक्ति को साथ लेकर उनके हितार्थ कार्य कर माँ फलौदी के आशीर्वाद से वर्ष भर समाज के विभिन्न जनउपयोगी प्रकल्पों पर नए उत्साह के साथ कार्य किया जावेगा । राजेश गुप्ता एवं  गुंजन गुप्ता ने सभी युवा कपल्स ग्रुप,वरिष्ठ जनों  का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं आशीर्वाद हेतु ह्दय के गहनतम तल से आभार व्यक्त किया । आगे मीडिया वार्ता में गाँधी ने बताया कि मुख्य चुनाव अधिकारी राजेन्द्र पनवाड़,दिनेश गुप्ता पीएनबी एवं पूरी टीम के बेहतर प्रबंधन में निष्पक्ष पारदर्शिता के साथ चुनाव सम्पन्न हुए।
 
 

रिपोर्टर

  • Dr. Rajesh Kumar
    Dr. Rajesh Kumar

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Dr. Rajesh Kumar

संबंधित पोस्ट