- World Wide
- International
- National
- State
- Union Territory
- Capital
- Social
- Political
- Legal
- Finance
- Education
- Medical
- Science & Tech.
- Information & Tech.
- Agriculture
- Industry
- Corporate
- Business
- Career
- Govt. Policy & Programme
- Health
- Sports
- Festival & Astrology
- Crime
- Men
- Women
- Outfit
- Jewellery
- Cosmetics
- Make-Up
- Romance
- Arts & Culture
- Glamour
- Film
- Fashion
- Review
- Satire
- Award
- Recipe
- Food Court
- Wild Life
- Advice
हाड़ौती गौरव सम्मान से गाँधी हुए सम्मानित
सामाजिक नवोन्मेष एवं युवा सशक्तिकरण मे गाँधी हुए सम्मानित
हाल ही मे कोटा शिक्षा नगरी के झालावाड़ रोड स्थित सामुदायिक भवन में पंचम हाड़ौती गौरव सम्मान का आयोजन किया गया .कार्यक्रम मे बकानी झालावाड़ मूल के कोटा निवासी युवा मेनेजमेंट विश्लेषक डॉ.नयन प्रकाश गाँधी सुपुत्र रामदयाल गाँधी को सामाजिक क्षेत्र नवोन्मेष एवं युवा सशक्तिकरण मे उल्लेखनीय कार्य करने पर एव पिछले कई वर्षो से झालावाड़ एवं कोटा हाड़ौती का नाम राज्य,राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर अंकित करने पर व्यक्तिगत श्रेणी में हाड़ौती गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया.गाँधी को यह सम्मान
विभिन्न गणमान्य अतिथियों विधायक संदीप शर्मा,वरिष्ठ समाज सेवी,श्री राजेश कृष्ण बिरला ,अमित धारीवाल,वी.के. जेटली,डॉ.राज कुमार
उपाध्याय रजिस्ट्रार कोटा विश्विद्यालय ,न्यु कोटा इंटरनेशनल सोसाइटी अध्यक्ष श्रीमती अंजू शर्मा,कार्यक्रम संयोजक के.के.शर्मा ,हर्षित गौतम एडवोकेट ,स्पर्धा आईएएस एकेडमी श्रीमती कामिनी शर्मा ,झालावाड़ संयोजक पुखराज जेन आदि की उपस्थिति मे दिया गया. युवा मेनेजमेंट विश्लेषक कोच डॉ.गाँधी सामाजिक ,डेवलपमेंट क्षेत्र की विभिन्न विधाओ मे आप गत कई वर्षो से निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे है.आप भारत सरकार के परिवार स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय के अधीन अंतरराष्ट्रीय जनसँख्या विज्ञान संस्थान मुंबई विश्विद्यालय से कोटा डिविजन से एक मात्र जनसँख्या विज्ञान ( क्षेत्रीय प्रबंधन) मे मास्टर्स है और राजस्थान ही नहीं देश विदेश मे प्रबंधन ,सोशल वर्क के क्षेत्र मे विभिन्न राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस में सम्मानित होकर और पूरे कोटा डिविजन से कई बार सोशल मेनेजमेंट डेवलपमेंट क्षेत्र मे विभिन्न सरकारी गैर सरकारी प्रोजेक्ट पर कार्य करते हुए एव एकेडमिक रिसर्च कांफ्रेंस मे लगातार युवा केटेगरी मे अनेकों बार राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त कर चुके है.आपको मेनेजमेंट प्रबंधन सामाजिक कार्य आदि मे बेहतर एकेडमिक रिसर्च ,सरकारी प्रोजेक्ट के दोरान तकनीकी सोशल नवोन्मेष ,बेहतर कार्य शैली के चलते युवा सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है. आपको विभिन्न स्तर पर सोशल मेनेजमेंट,मानवाधिकार क्षेत्र मे बेहतर कार्य करने हेतु मानद डाक्टरेट उपाधि से राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस मे सम्मानित किया जा चुका है.गांधी सामाजिक सरोकार के तहत अपने रक्त दान क्रांति अभियान में लगातार कोटा वासियों के लिए समाज के विकास कार्यक्रमों द्वारा ज़रूरतमंद मरीजों हेतु रक्त संग्रहण मे अपनी भूमिका अदा कर रहे है .कोरोना काल में जन जागरुकता अभियान वर्चुअल जागरुकता कैम्पेन मे भी ग्लोबल लेवल पर जूम सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार सक्रिय रहे है और अपनी सकारात्मक निर्भीक लेखन शैली से पत्र पत्रिकाओं के माध्यम से सामाजिक क्षेत्र मे लेखन सतत रखते है. आपको पूर्व मे विभिन्न संस्थाओं संघठन सरकारी एवं अर्धसरकारी संस्थाओं द्वारा डॉ. कलाम यूथ सम्मान,कोटा रत्न सम्मान,कर्म वीर रत्न सम्मान,राष्ट्रीय युवा एक्सीलेंस सम्मान ,राष्ट्रीय डिजिटल नवोन्मेष सम्मान नई दिल्ली-2023,डिजिटल सीनेट- 2023 स्पीकर फोरम सम्मान ,विभिन्न जिला राज्य स्तर पर उच्चाधिकारियों द्वारा उच्चतम कोटि कार्य प्रशंसा पत्र आदि सम्मान प्राप्त हो चुके है. वर्तमान मे स्वतंत्र रूप से मेनेजमेंट विश्लेषक युवा डेवलपमेंट सोशल एक्टिविस्ट एकेडमिक कोच के रूप मे सक्रिय है और विश्व युवा संघठन भारत के मानद संयुक्त निदेशक है एवं मेडतवाल वैश्य सेवा समिति कोटा के मेंबर ,नवयुवक सघ कोटा के उपाध्यक्ष भी है एवं वैश्य फेडरेशन कोटा के जिला उपाध्यक्ष भी है ,राष्ट्रीय मानवाधिकार संघठन के मानद युवा अध्यक्ष भी है एवं विभिन्न राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय संघठन के सक्रिय सदस्य है.
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Aishwarya Sinha