सीईजीआर का 11 वां वार्षिक स्थापना दिवस का भव्य आयोजन 18 अप्रैल को ली मेरीडियन होटल नईदिल्ली में

 

-देश भर के विद्वजन भाग लेंगे

ऩईदिल्ली-                                                 

सेंटर फॉर एजुकेशन गोथ एंड रिसर्च, सीईजीआर का 11 वां वार्षिक स्थापना 18 अप्रैल को ली मेरीडियन होटल नईदिल्ली में मनाया जा रहा है। इस खास आयोजन में विजन 2047 इन एजुकेशन विषय पर दूसरा सम्मिट का आयोजन किया गया है। इस खास आयोजन में 50 प्रमोटर्स, 50 वाइस चांसलर, 100 से अधिक एकेडमी लीडर्स एवं 300 से अधिक डेलीगेट्स भाग लेंगे।

सीईजीआर के डायरेक्टर रविश रोशन ने कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सीईजीआर के इस दिन भर के कार्यक्रमें चार सत्र का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उद्घाटन सत्र, टेक्नीकल सत्र, सेकेंड टेक्नीकल सत्र एवं समापन सत्र होगा। इस खास आयोजन में देश भर के करीब पचास वीसी कार्यक्रम में भाग लेने की सहमती दे चुके हैं।

रविश रोशन ने बताया कि देश में नए एजुकेशन पॉलिसी को लागू होने पर  लगातार चर्चा हो रही है जिसे लागू करने के प्रावधानों पर खास चर्चा हो रही है। आज छात्रों को प्रायोगिक कार्यों पर जोर देने की बात कही जा रही है जिसका तारीफादरी लगातार सीईजीआर लगातार करता रहा है। विजन 2047 पर फोकस होगा।

गौरतलब है कि सीईजीआर को देश एजुकेशन का सबसे बड़ा एजुकेशन थिंक टैंक है. जिसके पास चार एनोवेशन का क्रेडिट प्राप्त है।

 

 

रिपोर्टर

  • Dr. Rajesh Kumar
    Dr. Rajesh Kumar

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Dr. Rajesh Kumar

संबंधित पोस्ट