- World Wide
- International
- National
- State
- Union Territory
- Capital
- Social
- Political
- Legal
- Finance
- Education
- Medical
- Science & Tech.
- Information & Tech.
- Agriculture
- Industry
- Corporate
- Business
- Career
- Govt. Policy & Programme
- Health
- Sports
- Festival & Astrology
- Crime
- Men
- Women
- Outfit
- Jewellery
- Cosmetics
- Make-Up
- Romance
- Arts & Culture
- Glamour
- Film
- Fashion
- Review
- Satire
- Award
- Recipe
- Food Court
- Wild Life
- Advice
कोरोना से बचाव के लिए इस बार नहीं छोड़ेंगे पटाखे
- by
- Nov 13, 2020
- 4597 views
युवाओं ने इस बार शांतिपूर्वक तरीके से दिवाली मनाने का लिया निर्णय
त्यौहार के साथ अपना और पड़ोसियों के स्वास्थ्य का भी रखेंगे ख्याल
भागलपुर, 13 नवंबर
आज रोशनी का त्यौहार दीपावली है. इस दिन लोग एक दूसरे से मिलकर बधाई देते हैं और गिफ्ट के तौर पर मिठाई भेंट करते हैं. वहीं बच्चे और युवा वर्ग के लोग पटाखे फोड़कर अपनी खुशियों का इजहार करते हैं. इस बार दिवाली पर कोरोना का साया है. इस वजह से स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दे रहा है. भीड़-भाड़ से बचने की सलाह दे रहा है. एक-दूसरे से 2 गज दूरी का पालन करने को कह रहा है. साथ ही पटाखे के धुएं से भी बचने की सलाह दी जा रही है. ऐसे में भागलपुर के कुछ युवाओं ने इस बार पटाखे नहीं फोड़ने का संकल्प लिया है. इससे वह तो कोरोना से बचेंगे ही, आसपास के लोग भी सुरक्षित रहेंगे.
दूसरों को भी करूंगा जागरूक: बुढ़ानाथ चौक के रहने वाले कुंज बिहारी मिश्रा ने कहा कि “हर साल हम लोग दिवाली मनाते हैं. इस बार नहीं ही मनाएंगे तो क्या हो जाएगा. वैसे भी पटाखा फोड़ने के लिए और भी समय होते हैं. अगर हम पटाखा नहीं फोड़े और इससे स्वास्थ्य ठीक रहे. साथ ही पड़ोस के लोग भी स्वस्थ रहें तो इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता. इसलिए मैं पटाखा नहीं छोडूंगा. साथ ही दूसरों को भी इसे लेकर जागरूक करूंगा.”
इस बार पूजा पाठ में लगाऊंगा ध्यान: सुरखी कल के रहने वाले राकेश कुमार झा ने कहा कि “दिवाली सिर्फ पटाखे फोड़ने के लिए नहीं होते हैं. और भी रस्मो रिवाज इस त्यौहार में होते हैं. इस बार मैं अपना ध्यान पूजा पाठ में लगाऊंगा. मैं अच्छा भोजन करूंगा. साथ ही दीपावली मनाने के जो और पारंपरिक तरीके हैं उसमें ध्यान लगाऊंगा. अगर पटाखे नहीं फोड़ने से समाज का भला होता है तो मैं इस बार पटाखा नहीं छोडूंगा.”
मैं और मेरे दोस्त नहीं छोड़ेंगे पटाखे: मानिकपुर के रहने वाले थे पीयूष ने कहा कि “इस बार कोरोना को लेकर माहौल थोड़ा सा अलग है. मैं और मेरे जितने भी दोस्त हैं सभी लोगों ने फैसला किया है कि इस बार पटाखा नहीं फोड़ना है. सभी एक दूसरे के घर पर जाकर दीपावली की बधाई दूंगा और इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन करूंगा.”
घर के बच्चे को भी पटाखा नहीं छोड़ने के लिए तैयार कर लूंगा: “ज्योति बिहार के रहने वाले अनुज कुमार मिश्रा ने कहा कि मैं खुद तो पटाखा नहीं छोडूंगा. साथ ही घर के बच्चे को भी इसे लेकर मनाऊंगा. उसे समझा लूंगा कि पटाखे फोड़ने से क्या नुकसान होता है. मुझे उम्मीद है कि वह मेरी बात को मान लेगा और मेरे साथ खेलकूद कर दीपावली मना लेगा.”
कोविड 19 के दौर में रखें इसका भी ख्याल:
• व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें.
• बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.
• साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
• छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंके.
• उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.
• घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
• बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें.
• आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.
• मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें
• किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने या बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों मास्क पहने हों
• कहीं नयी जगह जाने पर सतहों या किसी चीज को छूने से परहेज करें
• बाहर से घर लौटने पर हाथों के साथ शरीर के खुले अंगों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ करें
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Dr. Rajesh Kumar