- World Wide
- International
- National
- State
- Union Territory
- Capital
- Social
- Political
- Legal
- Finance
- Education
- Medical
- Science & Tech.
- Information & Tech.
- Agriculture
- Industry
- Corporate
- Business
- Career
- Govt. Policy & Programme
- Health
- Sports
- Festival & Astrology
- Crime
- Men
- Women
- Outfit
- Jewellery
- Cosmetics
- Make-Up
- Romance
- Arts & Culture
- Glamour
- Film
- Fashion
- Review
- Satire
- Award
- Recipe
- Food Court
- Wild Life
- Advice
कोरोना वैक्सीन के लिए जिले के छह हजार से अधिक स्वाथ्यकर्मियों और आईसीडीएस कर्मियों का डाटा बेस तैयार
- by
- Dec 19, 2020
- 2627 views
- स्वास्थ्यकर्मियों और आईसीडीएस कर्मियों का नाम रजिस्टर्ड कर डाला जा रहा है ऑनलाइन पोर्टल पर
- नाम-पता रजिस्टर्ड कराने पर ही मिलेगी वैक्सीन
- वैक्सीन के भंडारण के लिए सदर अस्पताल के आरएचएस सहित जिले के सभी पीएचसी में बनाया गया है कोल्ड चेन
मुंगेर, 19 दिसंबर। कोरोना वायरस के संक्रमण से जिलेवासियों को बचाने को लेकर मुंगेर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग काफी सक्रिय है। कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जिले भर में कार्यरत सरकारी और निजी क्षेत्र में काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर, आईसीडीएस के अंतर्गत काम करने वाली आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका सहित लगभग छह हजार से अधिक कर्मियों का डाटा बेस तैयार कर लिया गया है। इन सभी लोगों का नाम रजिस्टर्ड कर ऑनलाइन पोर्टल पर डाला जा रहा है।
कोरोना वैक्सीन के भंडारण के लिए जिले भर के सभी पीएचसी में बनाये गए हैं कोल्ड चेन :
कोरोना वैक्सीन के भंडारण के लिए जिले भर में बनाए गए कोल्ड चेन संचालन की जिम्मेवारी संभाल रहे जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी प्रकाशचन्द्र सिन्हा ने बताया कि सदर अस्पताल परिसर स्थित आरएचएस में जिला स्तर पर एक बड़ा कोल्ड रेफ्रिजरेशन सेंटर बनाया गया है। इसके साथ हीं जिले भर के सभी पीएचसी पर एक कोल्डचेन बनाया गया है। जिलास्तरीय बड़े रेफ्रिजरेशन सेंटर से वाहन के माध्यम से आवश्यकतानुसार सभी पीएचसी पर बने कोल्डचेन पर कोरोना वैक्सीन को पहुंचाया जाएगा।
बगैर रजिस्ट्रेशन के किसी को भी नहीं मिल पाएगी कोरोना की वैक्सीन :
डीआईओ ने बताया कि बगैर रजिस्ट्रेशन कराए किसी को भी कोरोना की वैक्सीन नहीं मिल पाएगी। उन्होंने बताया कि वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के लिए सभी लोगों के पास फ़ोटो लगा हुआ रजिस्टर्ड दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉबकार्ड, किसी पब्लिक लिमिटेड कंपनी का पहचान पत्र, पेंशन कार्ड का होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि बगैर फ़ोटो लगे दस्तावेज के किसी का भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाएगा। उन्हें वैक्सीन भी नहीं मिल पाएगी।
28 दिनों के अंतराल पर लेने होंगे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए दो वैक्सीन :
कोरोना को लेकर सदर अस्पताल परिसर में स्थापित जिला नियंत्रण कक्ष के नोडल अधिकारी सह अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. निरंजन कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त निर्देश के अनुसार सभी लोगों को 28 दिनों के अंतराल के बाद कोरोना के दो वैक्सीन लगने हैं। क्योंकि कोरोना वैक्सीन की दो खुराक के बाद हीं लोगों का कोरोना वायरस के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी।
कोरोना संक्रमित मरीजों को 14 दिनों के बाद हीं लगेगी वैक्सीन :
डॉ. निरंजन कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को 14 दिनों के बाद हीं बीमारी का लक्षण पूरी तरह से समाप्त होने के बाद ही वैक्सीन लग पाएगी। उन्होंने बताया कि इन लोगों को भी 28 दिनों के अंतराल के बाद वैक्सीन की दूसरी खुराक लेनी होगी ।
रजिस्टर्ड किए गए लोगों को मोबाइल के माध्यम से समय के बारे में मिलेगी सूचना :
उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर्ड किए गए लोगों को वैक्सीनेशन के समय के बारे में मोबाइल के माध्यम से सूचना दी जाएगी। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन की पूरी व्यवस्था होने तक सदर अस्पताल सहित जिले भर के सभी पीएचसी, सीएचसी, अनुमंडल और रेफरल अस्पताल में कोरोना जांच की मौजूदा रफ्तार को कायम रखते हुए संक्रमण से बचाव के लिए सभी एहतियात बरतें जाएंगे।
कोरोना का वैक्सीन लगने के बाद लोगों को किस तरह बरतनी होगी सावधानी :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी प्रकाशचंद्र सिन्हा ने बताया कि कोरोना का वैक्सीन लगने के बाद लोगों को आधे घंटे तक बूथ पर हीं विश्राम करना है ताकि किसी प्रकार का विपरीत प्रभाव (साइड इफेक्ट) होने पर तत्काल पता चल सके औऱ सही उपचार किया जा सके। उन्होंने बताया कि लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक लगने के बाद भी मास्क पहनने की आदत नहीं छोड़नी होगी।
कोरोना का वैक्सीन आने तक सभी लोग बरतें ये सावधानी :
- घर से बाहर निकलने पर अनिवार्य रूप से लगाएं मास्क ।
- किसी भी प्रकार की चीज छूने की स्थिति में अनिवार्य रूप से साबून या सैनिटाइजर से अपने हाथों को करें साफ ।
- किसी काम से भीड़-भाड़ वाले स्थान पर जाने पर काम से कम दो गज या छह फीट की दूरी के नियम का करें पालन
- आवश्यक अपने मुंह, नाक, कान को छूने से बचें। हाथों को अच्छी तरह से साफ करने के बाद हीं चेहरे को छुएं।
- घर के बने भोजन या नाश्ता हीं करें, बाजार में कुछ भी खाने-पीने से करें परहेज ।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Dr. Rajesh Kumar