खगड़िया जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान का हुआ शुभारंभ



- जिलाधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय परिसर में वैक्सीनेशन का किया उदघाटन 

- वैक्सीनेशन को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर समुचित व्यवस्था थी उपलब्ध 


खगड़िया-

 

कोविड-19 से स्थाई निजात को लेकर वैक्सीन का इंतजार आखिरकार शनिवार को समाप्त हो गया। जिले में सभी वैक्सीनेशन सेंटरों पर शनिवार को वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ हो गया। वहीं, जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय परिसर में बनाए गए वैक्सीनेशन केंद्र पर जिलाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष ने फीता काट कर एवं गुब्बारा उड़ाकर वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया। इसके बाद जिले के अन्य वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीनेशन का नामित पदाधिकारियों द्वारा शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जिला सिविल सर्जन पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राम नारायण चौधरी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवानंद पासवान, डीपीएम पवन कुमार, केयर इंडिया के डीटीएल आनंद कुमार आदि मौजूद थे। 


- वैक्सीनेशन के बाद भी एहतियात रखें जारी :- 

जिलाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष ने कहा कि वैक्सीन का हर किसी को को बेसब्री से इंतजार था । जो आज पूरा हुआ। वहीं, उन्होंने वैक्सीन ले चुके लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन के बाद भी कोविड-19 से बचाव के लिए के जरूरी एहतियात जारी रखें। ताकि किसी प्रकार की परेशानियाँ का सामना करना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के बाद सभी लोग पूरी तरह सामान्य दिखे। 


- वैक्सीनेशन की पूरी डोज जरूरी :- 

जिला सिविल सर्जन  डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि कोविड-19 से स्थाई निजात के लिए वैक्सीन की पूरी डोज जरूरी है। तभी कोविड-19 से पूर्णतः लोग सुरक्षित होंगे। वहीं, उन्होंने कहा कि मैं हर वैक्सीन लेने वाले स्वास्थ्य कर्मियों से अपील करता हूँ कि निश्चित रूप से वैक्सीन का पूरा डोज लें। उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। जिले में कहीं भी वैक्सीनेशन के बाद किसी प्रकार की परेशानी सामने नहीं आई। 


- पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का हुआ वैक्सीनेशन :- 

जिले में वैक्सीनेशन को लेकर पाँच वैक्सीनेशन सेंटर बनाएं गये हैं। जहाँ पहले चरण के तहत पहले सत्र में जिले के स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन हुआ। वैक्सीनेशन के बाद सभी उत्साहित दिखे। सभी वैक्सीनेशन सेंटरों पर एम्बुलेंस के साथ मेडिकल टीम तैनात दिखी । ताकि किसी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत पूरी व्यवस्था के साथ निपटा जा सके। 


- सुरक्षा के मद्देनजर हर मानकों का रखा गया ख्याल :- 

सभी वैक्सीनेशन सेंटरों पर सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा से संबंधित हर मानकों का ख्याल रखा गया। ताकि किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न नहीं हो। इसको लेकर सभी सेंटरों पर शारीरिक दूरी का पालन, साफ-सफाई का ख्याल, पर्याप्त मेडिकल टीम की तैनाती समेत सुरक्षा के मद्देनजर अन्य समुचित व्यवस्था देखी गई। 


- 28 दिनों के अंदर ही दी जाएगी वैक्सीन की दूसरी डोज :- 

कोविड-19 से बचाव के लिए हर व्यक्ति कोविड-19 वैक्सीन की  पूरी डोज दी जाएगी। इसके लिए एक व्यक्ति का दो बार वैक्सीनेशन होगा। पहला वैक्सीन पड़ने के बाद 28 दिनों के अंदर ही वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी। जिन व्यक्ति को वैक्सीनेशन के लिए कोविशील्ड दी जाएगी  उन्हें दूसरे डोज के रूप में कोविडशील्ड ही दी जाएगी । कोविडशील्ड के एक वाइल से 10 लोगों का वैक्सीनेशन होगा। वैक्सीनेशन को लेकर सभी व्यक्ति आवश्यक सावधानियाँ बरतने को कहा गया है। ताकि वैक्सीन लेने के पश्चात किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं  हो। 


- इन मानकों का करें पालन, कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर :- 

- मास्क और सैनिटाइजर का नियमित रूप उपयोग करें।

- साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।

- साबुन या अल्कोहल युक्त पदार्थों से हाथ धोएं।

- अनावश्यक यात्रा से परहेज करें।

- बाहरी खाना खाने से परहेज करें और बासी खाना से बिलकुल दूर रहें।

- भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।

रिपोर्टर

  • Dr. Rajesh Kumar
    Dr. Rajesh Kumar

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Dr. Rajesh Kumar

संबंधित पोस्ट