- World Wide
- International
- National
- State
- Union Territory
- Capital
- Social
- Political
- Legal
- Finance
- Education
- Medical
- Science & Tech.
- Information & Tech.
- Agriculture
- Industry
- Corporate
- Business
- Career
- Govt. Policy & Programme
- Health
- Sports
- Festival & Astrology
- Crime
- Men
- Women
- Outfit
- Jewellery
- Cosmetics
- Make-Up
- Romance
- Arts & Culture
- Glamour
- Film
- Fashion
- Review
- Satire
- Award
- Recipe
- Food Court
- Wild Life
- Advice
रंगरा में रैली निकालकर परिवार नियोजन को लेकर लोगों को किया गया जागरूक
- by
- Jan 19, 2021
- 1370 views
-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
-परिवार नियोजन पखवाड़ा और संचार अभियान की दी गई जानकारी
भागलपुर, 19 जनवरी
स्वास्थ्यकर्मियों ने मंगलवार को जागरूकता रैली निकालकर क्षेत्र के लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया. रैली में आशा कार्यकर्ता, एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे. रैली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा से रंगरा चौक तक निकाली गई. रैली के दौरान लोगों को परिवार नियोजन की जानकारी दी गई और इसके फायदे गिनाए गए.
परिवार नियोजन पखवाड़ा और जनवरी से मार्च तक चलने वाले संचार अभियान को लेकर बैठक-
इससे पहले रंगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 21 से शुरू हो रहे परिवार नियोजन पखवाड़ा और जनवरी से मार्च तक चलने वाले संचार अभियान को लेकर बैठक हुई. बैठक में आशा कार्यकर्ताओं और एएनएम को सामग्री का ऑनलाइन उठाव कर लेने के लिए कहा गया, ताकि परिवार नियोजन पखवारा के दौरान किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो. बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ रंजन कुमार ने आशा कार्यकर्ताओं और एएनएम को क्षेत्र में परिवार नियोजन कार्यक्रम किस तरह चलाना है, इसकी जानकारी दी. डॉ. रंजन कुमार ने बताया कि बैठक में हमलोगों ने परिवार नियोजन पखवाड़ा को लेकर एक योजना बनाई. एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को बताया कि आगे किस तरीके से काम करना है. जिससे लोग परिवार नियोजन के महत्व को समझें और इसके प्रति अपनी दिलचस्पी दिखाएं.
आशा कार्यकर्ता योग्य दंपत्ति की करेंगी सर्वे:
डॉ. रंजन कुमार ने बताया कि बैठक के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को 21 से 31 जनवरी तक चलने वाले परिवार नियोजन पखवाड़े में योग्य दंपत्ति की पहचान करने को कहा गया है. योग्य दंपत्ति की पहचान करने पर आशा कार्यकर्ताओं को ₹300 रुपये दिया जाएगा. साथ ही योग्य दंपत्ति को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.
आज से शुरू हो जाएगा सास- बहू सम्मेलन:
बैठक में मौजूद केयर इंडिया के एफपीसी जितेंद्र कुमार ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं एवं एएनएम को क्षेत्र में सास- बहू सम्मेलन आयोजित करने के लिए कहा गया. सास बहू सम्मेलन में क्षेत्र की 10 परिवार की सास और बहू को इकट्ठा कर उन्हें परिवार नियोजन की जानकारी दी जाएगी और इसके फायदे के बारे में बताया जाएगा. आशा कार्यकर्ताओं का इसकी तैयारी करने कहां गया.
एक बच्चे वाले दंपति की होगी काउंसलिंग:
जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 1 बच्चे वाले दंपति की आशा कार्यकर्ताओं ने पहचान की है. अब एएनएम उन लोगों की काउंसलिंग करेंगी. काउंसलिंग में उन्हें बताया जाएगा कि एक बच्चे से दूसरे बच्चे के बीच 3 साल का अंतराल होना चाहिए. ऐसा करने से क्या फायदा होगा. इसकी जानकारी एएनएम एक बच्चे वाले दंपती को देंगी. 3 साल के अंतराल से जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ रहता है, इसकी भी जानकारी देंगी.
कोविड 19 के दौर में रखें इसका भी ख्याल:
• व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें.
• बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.
• साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
• छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढकें .
• उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.
• घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
• बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें.
• आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.
• मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें
• किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने या बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों मास्क पहने हों
• कहीं नयी जगह जाने पर सतहों या किसी चीज को छूने से परहेज करें
• बाहर से घर लौटने पर हाथों के साथ शरीर के खुले अंगों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ करें रंगरा में रैली निकालकर परिवार नियोजन को लेकर लोगों को किया गया जागरूक
संबंधित पोस्ट
Jagat Pharma Enters Nutraceuticals: Introducing Marine Collagen for Holistic Wellness.
- Nov 26, 2024
- 53 views
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Dr. Rajesh Kumar