- World Wide
- International
- National
- State
- Union Territory
- Capital
- Social
- Political
- Legal
- Finance
- Education
- Medical
- Science & Tech.
- Information & Tech.
- Agriculture
- Industry
- Corporate
- Business
- Career
- Govt. Policy & Programme
- Health
- Sports
- Festival & Astrology
- Crime
- Men
- Women
- Outfit
- Jewellery
- Cosmetics
- Make-Up
- Romance
- Arts & Culture
- Glamour
- Film
- Fashion
- Review
- Satire
- Award
- Recipe
- Food Court
- Wild Life
- Advice
लखीसराय पीएचसी में आशा दिवस पर स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी योजनाओं की दी गई जानकारी
- by
- Apr 12, 2021
- 2016 views
- स्वास्थ्य सेवाओं को सामाजिक स्तर पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाती हैं आशा कार्यकर्ता
- कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए लोगों तक पहुंचा रही है स्वास्थ्य सेवाएँ
लखीसराय, 12 अप्रैल| जिले के लखीसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी ) पर सोमवार को आशा दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ | इसमें पीएचसी में कार्यरत सभी आशा कार्यकर्ता के अलावा पीएचसी प्रभारी, चिकित्सक, एएनएम सहित कई अन्य पदाधिकारी व कर्मी शामिल हुए। इस अवसर पर उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं को सरकार के द्वारा जनहित में चलाई जा रही है स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई और योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक टिप्स भी दिए गए| ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँच सकें और योग्य लाभुक इससे लाभान्वित हो सकें। दरअसल, स्वास्थ्य सेवाओं को समाजिक स्तर पर पहुँचाने में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम होती है।
- स्वास्थ्य सेवाओं को सामाजिक स्तर पर पहुँचाने में आशा कार्यकर्ता की होती है अहम भूमिका :-
मौके पर मौजूद पीएचसी प्रभारी डॉ. संदीप कुमार ने कहा, स्वास्थ्य सेवाओं को सामाजिक स्तर पर पहुँचाने में आशा कार्यकर्ताओं की अहम योगदान होता है। गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने एवं परिवार नियोजन अभियान को सफल बनाने में भी आशा ने अपनी अहम भूमिका निभायी है । लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिले, इसको ले हमेशा आगे रहती हैं । धूप हो या बरसात, ठंड हो या लू बरसती धूप ये किसी भी स्थिति में अपने दायित्व और जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटती हैं । गर्भधारण के साथ ही सुरक्षित और सामान्य प्रसव हो, इसके लिए पूरे प्रसव अवधि तक गर्भवती की देखरेख में लगी रहती हैं । इसलिए, मैं इनके कार्यों के लिए इन्हें धन्यवाद देता हूँ।
- तमाम चुनौतियों के बाबजूद लोगों तक पहुँचा रही हैं स्वास्थ्य सेवा :-
वहीं, स्वास्थ्य प्रबंधक निशांत कुमार ने कहा, तमाम चुनौतियों के बावजूद आज आशा की बदौलत ही लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवा पहुँचाई जा रही है। ये कभी खुद की परेशानी की चिंता नहीं करती हैं । बल्कि, अपने क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिले, इसको लेकर हमेशा अग्रसर रहती हैं । स्वास्थ्य विभाग से संबंधित किसी भी कार्य को पूरे मुस्तैदी के साथ निपटारा करने में अहम भूमिका पूरी करती हैं ।
- कोविड-19 के दौर में भी बेहतर कार्य कर रही हैं आशा :-
कोविड-19 के दौर में आशा कार्यकर्ता अपने दायित्व और जिम्मेदारी से कभी पीछे नहीं हटी बल्कि, मजबूत इच्छाशक्ति के साथ अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करने में जुटी रही हैं । शत-प्रतिशत लोगों का कोविड-19 जाँच कराने से लेकर इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए तमाम चुनौतियों के बावजूद लोगों को जागरूक करती हैं । आशा का काम शुरू से ही चुनौती पूर्ण रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक स्वास्थ्य सेवा पहुँचाना कोई आसान कार्य नहीं है।
- कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का रखा गया ख्याल :-
उक्त कार्यक्रम में केयर इंडिया का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का ख्याल रखा गया और गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इसके साथ ही कोविड-19 से बचाव को लेकर आवश्यक जानकारी भी दी गई और लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।
- इन मानकों का पालन कर कोविड-19 के संक्रमण से रहें दूर :-
- साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।
- मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।
- यात्रा के दौरान निश्चित रूप से सैनिटाइजर पास में रखें।
- भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।
- बाहरी खाना खाने से परहेज करें।
- मुँह, नाक और ऑख को अनावश्यक छूने से बचें और छूने के पूर्व अच्छी तरह हाथों की सफाई करें।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Dr. Rajesh Kumar