Breaking News |
- World Wide
- International
- National
- State
- Union Territory
- Capital
- Social
- Political
- Legal
- Finance
- Education
- Medical
- Science & Tech.
- Information & Tech.
- Agriculture
- Industry
- Corporate
- Business
- Career
- Govt. Policy & Programme
- Health
- Sports
- Festival & Astrology
- Crime
- Men
- Women
- Outfit
- Jewellery
- Cosmetics
- Make-Up
- Romance
- Arts & Culture
- Glamour
- Film
- Fashion
- Review
- Satire
- Award
- Recipe
- Food Court
- Wild Life
- Advice
मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से दी जा रही आर्थिक सहायता
राज्य सरकार आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों का करा रही इलाज
न्यूनतम 20 हजार और अधिकतम 5 लाख रुपये देने का प्रावधान
दूसरे प्रदेशों में भी इलाज कराने पर मिलता है सरकारी अनुदान
भागलपुर-
राज्य सरकार गंभीर रोगों से पीड़ित गरीब मरीजों को मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के माध्यम से इलाज करा रही है। इस कोष से 14 असाध्य बीमारियों के इलाज में सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। प्रदेश के अलावा प्रदेश के बाहर इलाज कराने पर भी कोष से सहायता दी जाती है। गरीब मरीजों को इलाज कराने के लिए 20 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक की सहायता दी जाती है। भागलपुर के भी लोगों को इस योजना का लाभ मिला है।
सालाना 2.5 लाख से कम आय वाले रोगियों को मिलता है योजना का लाभ: स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष कमेटी की अनुशंसा पर सूची में शामिल 14 बीमारियों के अलावा भी अन्य दूसरी बीमारियों के इलाज के लिये सरकार की तरफ से एक लाख रुपये की सहायता देने का प्रावधान है। सालाना 2.5 लाख से कम आय वाले तथा प्रदेश के सरकारी और सीजीएचएस से मान्यता प्राप्त अस्पताल में इलाज कराने वाले रोगी को ही सहायता दी जाती है। इन अस्पताल से इलाज के दूसरे प्रदेश में रेफर करने वाले रोगी को भी सहायता दी जाती है।
जटिल रोगों के उपचार में हो रही सहायता: ह्रदय रोग, कैंसर, कूल्हा रिप्लेसमेंट, घुटना रिप्लेसमेंट, नस रोग, एसिड अटैक से जख्मी, बोन मेरौ ट्रांसप्लान्ट, एड्स, हेपेटाइटिस, कोकिलेर इम्प्लांट, ट्रांस जेंडर सर्जरी नेत्र रोग समेत चौदह तरह की बीमारियों के इलाज के लिए सरकारी सहायता दी जाती है । वित्तीय वर्ष 2020-21 में आर्थिक सहायता के लिए 13155 आवेदन आये, जिसमें से 11180 आवेदन स्वीकृत किये गए। इसके लिए सरकार की तरफ से 93 करोड़ 63 लाख 2500 रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई। पिछले वित्तीय वर्ष में अप्रैल से लेकर सितम्बर तक 8583 आवेदन आये, जिसमें से स्वीकृत 7342 मरीजों के इलाज मद में 65 करोड़ 30 लाख 38 हजार रुपये की मंजूरी प्रदान की गई।
भागलपुर जिले के लोगों को भी मिला है इसका लाभः इस योजना का लाभ भागलपुर जिले के भी लोगों को मिला है। नवगछिया की जमुनिया पंचायत के महदत्तपुर गांव के सुबोध सिंह हृदय रोग से पीड़ित हैं। उन्हें 40 हजार रुपये मुख्यमंत्री चिकित्सा रहात कोष से मिला है। इसी तरह मधुसूदनपुर थाना के मनसार गांव की एक महिला कैंसर से पीड़ित हैं। उन्हें भी इस साल 50 हजार रुपये की सहायता मिली है। सबौर प्रखंड के भी सुल्तानपुर भिट्ठी के रहने वाले एक व्यक्ति कैंसर से पीड़ित हैं। उन्हें भी 20 हजार की सहायता दी गई है इस योजना के तहत। सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि जिले के लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो भी सरकारी सहायता मिलती है, उसे हमलोग दिलाने का बेहतर प्रयास करते हैं। अधिकतर बीमारियों का इलाज भागलपुर में ही हो जाता है। जिन बीमारियों का इलाज यहां पर नहीं होता है, उसके लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष से राशि दिलाने का हमलोग प्रयास करते हैं। उसके लिए जो भी प्रक्रिया होती है, उसे पूरा कर आवेदन भेज देते हैं।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Dr. Rajesh Kumar