कार्यशाला में बच्चों की बुनियादी साक्षरता को मजबूत करने पर दिया जोर


बोकारो, 11 जनवरी 

चंदनकियारी में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में सक्षम ग्राम पंचायत के तहत एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सीडीपीओ, एलएस, सीडीपीओ, बीपीएम, बीडीएल, सीएचओ, बीआरपी, एचएम और एएनएम के साथ लाघला, बांसतोड़ा व भोजूडीह पंचायत की सेविका और सहायिका उपस्थित हुईं। इस दौरान नीति आयोग के इंडिकेटर शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रखंड स्तर पर सुधार लाने को लेकर पीरामल फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर रोबिन राजहंस ने सुझाव बताए। रोबिन राजहंस ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आंकड़ों के अनुसार पांच करोड़ बच्चों की आधारभूत भाषा और गणित के ज्ञान में कमी आई है, जिससे उनकी बुनियादी साक्षरता का स्तर कमजोर हुआ है। इसे 2025/2026 तक संपूर्ण भारतवर्ष में एफएलएन कार्यक्रम पर काम करते हुए मजबूत करना है। इसने पंचायत के विद्यालयों में एसएलओ बढ़ाने के लिए बाल संसद, असेंबली एवं पुस्तकालय जैसे महत्तवपूर्ण गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित किया गया। वहीं उनके साथ प्रोग्राम लीडर अभिषेक राज ने स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित सभी महत्त्वपूर्ण आंकड़ों और बिंदुओं पर गहन विचार प्रस्तुत करते हुए इसे बढ़ाने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र पर उपलब्ध संसाधनों को सहज बनाने पर जोर दिया। उनके साथ गांधी फेलो मौजूद रहे। गोष्ठी में प्रखंड में चयनित पंचायतों को सक्षम पंचायत बनाने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा आदेशित किया गया कि सभी महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर पीरामल फाउंडेशन को सहयोग देना सुनिश्चित करेंगे। जिसे हर महीने संज्ञान लेते हुए मार्गदर्शन लिया जायेगा।

रिपोर्टर

  • Dr. Rajesh Kumar
    Dr. Rajesh Kumar

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Dr. Rajesh Kumar

संबंधित पोस्ट