सीपीजे कॉलेज, नरेला में प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए फ्रेशर्स का स्वागत समारोह आगमन-2023 हुआ आयोजित

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय दिल्ली से संबद्ध सीपीजे कॉलेज नरेला में अपनी समृद्ध परंपरा को जारी रखते हुए बीबीए(जनरल)/ बीबीए(सीएएम)/ बीसीए/ बीकॉम(ऑनर्स) और बी.ए.एलएलबी(ऑनर्स) / बीबीएएलएलबी(ऑनर्स)  के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए क्रमशः 15 और 16 सितंबर, 2023 को कॉलेज परिसर में फ्रेशर्स पार्टी "आगमन-2023" का आयोजन हुआ ।  दोनों दिन कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. युगांक चतुर्वेदी, महानिदेशक थे। दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रगान के साथ हुआ और इसके बाद श्री युगांक चतुर्वेदी एवं महाविद्यालय के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा सरस्वती वंदना के बीच दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम विधिवत प्रारम्भ हुआ । महानिदेशक महोदय ने अपने संक्षिप्त और सारगर्भित उद्बोधन में विद्यार्थियों को पर्याप्त प्रेरणा और प्रोत्साहन प्रदान किया। उन्होंने छात्रों से कहा कि आप सीपीजे के होनहार छात्र हैं जिन्होंने प्रबंधन, वाणिज्य, आईटी और कानून विषयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया है। यह देखा गया है कि आप उत्सुकता से अध्ययन करने में रुचि रखते हैं और पेशेवर अध्ययन सीढ़ी के शीर्ष पायदान पर चढ़ना चाहते हैं। हम कामना करते हैं कि आप अपनी 3 वर्षीय अथवा 5 वर्षीय शैक्षणिक यात्रा को मेहनत और लगन के साथ पूरा करें तथा  अपने भविष्य के करियर में आगे बढ़ें। श्री चतुर्वेदी ने आगे कहा, यह प्रतिस्पर्धा का युग है। आप में से प्रत्येक को संघर्ष जीतने के लिए अधिक मेहनत करनी होगी। उन्होंने नवप्रवेशित छात्रों को सफलता की भावना और सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखने की सलाह दी। इसके अलावा, महानिदेशक ने उन्हें समय का पाबंद होने और कॉलेज के शैक्षणिक माहौल में बेहतर तरीके से तालमेल बिठाने के लिए प्रोत्साहित किया। यह बदलाव और लचीलापन छात्रों को कठिन समय में भी प्रेरित रहने और दृढ़ रहने में मदद करता है। उन्होंने छात्रों को अपनी पढ़ाई में बेहतर सफलता हासिल करने का आशीर्वाद दिया।


रिपोर्टर

  • Aishwarya Sinha
    Aishwarya Sinha

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Aishwarya Sinha

संबंधित पोस्ट