- World Wide
- International
- National
- State
- Union Territory
- Capital
- Social
- Political
- Legal
- Finance
- Education
- Medical
- Science & Tech.
- Information & Tech.
- Agriculture
- Industry
- Corporate
- Business
- Career
- Govt. Policy & Programme
- Health
- Sports
- Festival & Astrology
- Crime
- Men
- Women
- Outfit
- Jewellery
- Cosmetics
- Make-Up
- Romance
- Arts & Culture
- Glamour
- Film
- Fashion
- Review
- Satire
- Award
- Recipe
- Food Court
- Wild Life
- Advice
![](https://premierworld09.com///website/images/featured_image/335a21ae3f60cab0ce121871f41a7b20db8f1c3e.jpg)
चल गई ट्रेन, जानिए शर्तें-
- by
- May 11, 2020
- 2010 views
कोरोना लॉकडाउन के कारण बंद पड़ी यात्री ट्रेनों की आवाजाही को 12 मई से शुरू किया जाएगा। भारतीय रेलवे शुरुआत में केवल 15 जगहों के लिए ही विशेष ट्रेनों का संचालन करेगी। केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही स्टेशन में प्रवेश मिलेगा। जानिए इससे जुड़े हर सवाल का जवाब.
नई दिल्ली
ल़ॉकडाउन
के दौरान भारतीय रेलवे 12 मई से यात्री ट्रेनों
का संचालन फिर से शुरू कर रहा है। 12 मई से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से देश के
विभिन्न हिस्सों के लिए 15 जोड़ी ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
क्या आप ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं जानिए शर्ते-
- भारतीय रेलवे कुछ चुनिंदा जगहों के लिए ही ट्रेनों का संचालन कर रही है। ये
सभी ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होंगी।
-अभी 15 डेस्टिनेशन के लिए ट्रेन खुलेगी। पहले चरण में नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी
के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन होगा।
-टिकट अभी आईआरसीटीसी की वेबसाइट से। इन ट्रेनों के लिए टिकट केवल IRCTC की वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/)
से बुक की जा सकेंगी।
-टिकट सिर्फ IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से ही टिकट बुक किए जा सकेंगे। IRCTC और रेलवे में से किसी
के भी एंजेट के जरिए टिकट बुक करवाने की अनुमति नहीं होगी।
-टिकट खिड़की से नहीं मिलेगा, रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे और कोई काउंटर टिकट
(प्लेटफॉर्म टिकट सहित) जारी नहीं किया जाएगा।
- तत्काल और प्रीमियम तत्काल में टिकट बुक करने की व्यवस्था अभी बहाल नहीं
होगी।
- पहले चरण में रेलवे केवल जरूरी सेवाओं से जुड़े या जरूरी काम के लिए यात्रा
करने वालों को ही टिकट जारी करेगा। जल्द ही इसके लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी
होंगे।
-अगर किसी यात्री को 12 मई की कन्फर्म टिकट नहीं मिलती है तो वह आगे के दिनों के लिए रिजर्वेशन कर
सकता है। ये ट्रेनें बोगियों की उपलब्धता के हिसाब से रोज चलेंगी।
- केवल वैध कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशनों में प्रवेश करने
की अनुमति होगी। वेटिंग टिकट वाले यात्री ट्रेन में सफर नहीं कर पाएंगे।
- रेलवे ने इस पर स्थिति
स्पष्ट नहीं की है क्या आपको क्वारेंनटाइज के लिए जाना होगा या नहीं। हालांकि, श्रमिक स्पेशल से
यात्रा करने वालों को घर जाने से पहले 21 दिन क्वारंटीन सेंटर में रहना होता है।
- 12 मई से शुरू हो रही
ट्रेनों में केवल एसी कोच ही शामिल होंगे। जिनमें 1 एसी, 2 एसी और 3 एसी के कोच लगे रहेंगे। इन ट्रेनों में कोई भी स्लीपर या जनरल क्लास की
बोगी नहीं होगी।
-इन स्पेशल ट्रेनों में राजधानी के बराबर किराया होगा। इसका सीधा असर सफर
कर रहे यात्री की जेब पर पड़ेगा। लॉकडाउन के दौरान जिस भी यात्री को सफर करने की
जरूरत होगी उसे ज्यादा पैसा खर्च करना होगा।
- इन 30 ट्रेनों में पेंट्रीकार नहीं जुड़ा होगा। यानी यात्रियों को अपने खाने और
पानी की व्यवस्था खुद करनी होगी। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए रेलवे
ने यह व्यवस्था की है।
- श्रमिक स्पेशल ट्रेनें वर्तमान व्यवस्था के अनुसार, संबंधित राज्यों के
अनुरोध पर सामान्य रूप से चलती रहेंगी।
- भारतीय रेलवे कोरोना देखभाल केंद्रों के लिए 20,000 कोचों को आरक्षित करने
के बाद और 300 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए बोगियों को रिजर्व करने के बाद
उपलब्ध कोचों के आधार पर ट्रेनों में बोगियों को जोड़ेगा।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Premier World (Admin)