Breaking News |
- World Wide
- International
- National
- State
- Union Territory
- Capital
- Social
- Political
- Legal
- Finance
- Education
- Medical
- Science & Tech.
- Information & Tech.
- Agriculture
- Industry
- Corporate
- Business
- Career
- Govt. Policy & Programme
- Health
- Sports
- Festival & Astrology
- Crime
- Men
- Women
- Outfit
- Jewellery
- Cosmetics
- Make-Up
- Romance
- Arts & Culture
- Glamour
- Film
- Fashion
- Review
- Satire
- Award
- Recipe
- Food Court
- Wild Life
- Advice
एईएस व जेई प्रभावित मरीजों को दी जा रही निशुल्क: एंबुलेंस सेवा
- by
- Jun 30, 2020
- 5122 views
निजी एंबुलेंस से आने पर स्वास्थ्य विभाग कर रहा राशि का भुगतान
11 सबसे अधिक प्रभावित जिलों में वर्तमान में 406 एंबुलेंस हैं मौजूद
केयर इंडिया ने किया 861 इमरजेंसी मेडिकल टेक्निीशियन को प्रशिक्षित
पटना, 30 जून: राज्य में एईएस(एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम) व जेई(जापानी इंसेफलाइटिस) की रोकथाम के मद्देनजर लोगों को निशुल्क: 102 एंबुलेंस की सुविधाएं दी जा रही है. राज्य स्वास्थ्य समिति ने प्रभावित रोगियों को एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराने को लेकर सभी सिविल सर्जन, जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक को अपनी निगरानी में इस हालात पर नजर रखने के लिए भी कहा है.
11 जिलों में कुल 406 एंबुलेंस कराये गये हैं उपलब्ध:
राज्य के 11 सबसे अधिक एईएस व जेई से प्रभावित जिलों में रोगियों को कई सुविधाएं के साथ एंबुलेंस सेवा भी दी जा रही है. इन 11 जिलों में वर्तमान में कुल 406 एंबुलेंस मौजूद हैं. इनमें कुल 336 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस व 24 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस हैं. इसके अलावा मई माह में कुल 46 नये बीएलएस एंबुलेंस इन सभी जिलों को उपलब्ध कराया गया है. कुल 20 एंबुलेंस को बैकअप के तौर पर रखा गया है जो किसी भी आपात स्थिति में इस्तेमाल करने हैं.
निजी एंबुलेंस के दैनिक भाड़ा हैं निर्धारित:
सभी 11 जिलों को एईस मरीजों के परिवहन के लिए निजी एंबुलेंस का दैनिक भाड़ा निर्धारित कर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त एंबुलेंस रखा गया है एईएस पीड़ित मरीजों को निजी एंबुलेंस या प्राइवेट वाहन की व्यवस्था कर अस्पताल पहुंचने पर निर्धारित दर पर भाड़े के एवज में राशि का भुगतान करना है. इसके लिए 0 से 20 किलोमीटर पर 400 सौ रूपये, 21 से 40 किलोमीटर के लिए 600 रुपये व 41 से 60 किलोमीटर पर 800 रुपये का भुगतान किया जा रहा है. 61 किलोमीटर से अधिक होने पर अधिकतम 1000 रुपये का भुगतान किया जा रहा है. मरीजों के परिजनों को राशि का भुगतान नकद किया जा रहा है.
केयर इंडिया द्वारा 861 इएमटी को मिला प्रशिक्षण:
इन सभी 11 जिलों में 102 एंबुलेंस के लिए प्रतिनियुक्त किये गये इमरजेंसी मेडिकल टेक्निीशियन के प्रशिक्षण के लिए 102 एंबुलेंस पर कार्यरत इएमटी की सूची सेवा प्रदाता से प्राप्त कर स्टेट रिसोर्स यूनिट केयर पटना को उपलब्ध करायी गयी है. कुल 861 इएमटी को प्रशिक्षण दिया गया है.
विभिन्न जिलों में एंबुलेंस की यह है स्थिति:
मुजफ्फरपुर जिले में 102 एंबुलेंस को किसी भी हालत में आॅफ रोड नहीं रहने का निर्देश दिया गया है. यदि किसी कारण से एंबुलेंस आॅफ रोड है तो तत्काल दूसरे एंबुलेंस की व्यवस्था की जानी है. सभी 102 एंबुलेंस में आवश्यक उपकरण व एसी क्रियाशील हों और आवश्यक दवाएं मौजूद हों यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी भी संबंधित स्वास्थ्य पदाधिकारियों की है. यहां वर्तमान में 55 एंबुलेंस मौजूद हैं. इसमें पूर्व से 4 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस व 34 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस मौजूद है. वहीं मई माह में 17 नये बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस दिये गये है. साथ ही 3 बैकअप बीएलएस एंबुलेंस उपलब्ध हैं जो किसी आपात स्थिति में काम करेंगे.
पूर्वी चंपारण जिला में वर्तमान में 44 एंबुलेंस मौजूद हैं. इसमें पूर्व से 1 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस व 34 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस मौजूद है. वहीं मई माह में 9 नये बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस दिये गये है. साथ ही 1 बैकअप बीएलएस एंबुलेंस उपलब्ध हैं जो किसी आपात स्थिति में काम करेंगे.
दरभंगा जिला में वर्तमान में 44 एंबुलेंस मौजूद हैं. इसमें पूर्व से 3 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस व 38 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस मौजूद है. वहीं मई माह में 3 नये बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस दिये गये है. साथ ही 3 बैकअप बीएलएस एंबुलेंस उपलब्ध हैं जो किसी आपात स्थिति में काम करेंगे.
सारण जिला में वर्तमान में 37 एंबुलेंस मौजूद हैं. इसमें पूर्व से 2 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस व 33 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस मौजूद है. वहीं मई माह में 2 नये बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस दिये गये है. साथ ही 2 बैकअप बीएलएस एंबुलेंस उपलब्ध हैं जो किसी आपात स्थिति में काम करेंगे.
समस्तीपुर जिला में वर्तमान में 39 एंबुलेंस मौजूद हैं. इसमें पूर्व से 3 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस व 34 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस मौजूद है. वहीं मई माह में 2 नये बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस दिये गये है. साथ ही 3 बैकअप बीएलएस एंबुलेंस उपलब्ध हैं जो किसी आपात स्थिति में काम करेंगे.
पश्चिम चंपारण जिला में वर्तमान में 36 एंबुलेंस मौजूद हैं. इसमें पूर्व से 2 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस व 29 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस मौजूद है. वहीं मई माह में 5 नये बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस दिये गये है. साथ ही 2 बैकअप बीएलएस एंबुलेंस उपलब्ध हैं जो किसी आपात स्थिति में काम करेंगे.
गोपालगंज जिला में वर्तमान में 25 एंबुलेंस मौजूद हैं. इसमें पूर्व से 2 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस व 21 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस मौजूद है. वहीं मई माह में 2 नये बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस दिये गये है. साथ ही 1 बैकअप बीएलएस एंबुलेंस उपलब्ध हैं जो किसी आपात स्थिति में काम करेंगे.
सीवान जिला में वर्तमान में 31 एंबुलेंस मौजूद हैं. इसमें पूर्व से 2 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस व 27 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस मौजूद है. वहीं मई माह में 2 नये बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस दिये गये है. साथ ही 1 बैकअप बीएलएस एंबुलेंस उपलब्ध हैं जो किसी आपात स्थिति में काम करेंगे
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Premier World (Admin)