Breaking News |
- World Wide
- International
- National
- State
- Union Territory
- Capital
- Social
- Political
- Legal
- Finance
- Education
- Medical
- Science & Tech.
- Information & Tech.
- Agriculture
- Industry
- Corporate
- Business
- Career
- Govt. Policy & Programme
- Health
- Sports
- Festival & Astrology
- Crime
- Men
- Women
- Outfit
- Jewellery
- Cosmetics
- Make-Up
- Romance
- Arts & Culture
- Glamour
- Film
- Fashion
- Review
- Satire
- Award
- Recipe
- Food Court
- Wild Life
- Advice
त्यौहारी सीजन शुरू है नहीं करें लापरवाही,बरतें सावधानी
- by
- Oct 17, 2020
- 3533 views
चुनावी सभा में उमड़ रही है भीड़
पिछले कुछ दिनों से कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा बढ़ना चिंताजनक
मास्क पहनना नहीं भूलें
भागलपुर, 17 अक्टूबर।
स्वास्थ्य विभाग की मुस्तैदी और प्रशासनिक सतर्कता की वजह से पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजों का आंकड़ा घटने लगा था। लेकिन त्यौहार और चुनाव शुरू होते ही एक बार फिर से जिले में नए कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। आज से 1 सप्ताह पहले तक जहां प्रतिदिन 25 से 30 मरीज जिले में निकल रहे थे, वह अब बढ़कर 50 को पार कर गया है। यह चिंताजनक है जिसे लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है। किसी भी तरह की लापरवाही नुकसानदेह साबित हो सकती है।
लोगों के सहयोग से ही कोरोना पर काबू पाना संभव ,-
मायागंज अस्पताल के कोरोना वार्ड के नोडल प्रभारी डॉ हेमशंकर शर्मा कहते हैं कि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के संयुक्त प्रयास से धीरे-धीरे कोरोना काबू में आ रहा था, लेकिन अब लोग मान नहीं रहे हैं। बेवजह भीड़ लगा रहे हैं। बिना मास्क के निकल जा रहे हैं। इस तरह की लापरवाही से बचने की जरूरत है। बिना लोगों के सहयोग से कोरोना पर काबू पाना मुश्किल है। इसलिए लोगों को इस महामारी के खिलाफ सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए।
बेवजह घर से नहीं निकलें:
डॉक्टर शर्मा कहते हैं कि देखा जा रहा है लोग कोरोना को लेकर उतने सतर्क नहीं रह गए है। शहर के चौक- चौराहा, चाय और पान दुकान समेत बाजारों में काफी भीड़ देखी जा रही है। इससे बचने की जरूरत है। घर से तभी निकलें जब काम हो। अन्यथा बेवजह भीड़ नहीं लगाएं और बाहर में शारीरिक दूरी का पालन करें। एक दूसरे से दो गज की दूरी पर ही साथ खड़े रहें।
मास्क पहनना नहीं भूलें:
डॉक्टर शर्मा कहते हैं कि कोरोना काल की जब शुरुआत हुई थी तो लोग काफी सतर्कता से रह रहे थे। घर से कम निकल रहे थे। निकल भी रहे थे तो मास्क पहनकर, लेकिन अब देखा जा रहा है के लोग मास्क पहनने में ढिलाई बरत रहे है। उन्हें लग रहा है कि अब कोरोना खत्म हो गया। मगर ऐसा नहीं है। अगर कोरोना खत्म भी हो जाए तो भी लोगों को मास्क पहनना चाहिए। इससे ना सिर्फ कोरोना, बल्कि कई दूसरी बीमारियों से भी बचाव होता है। संभव हो तो हाथ में ग्लब्स भी पहना करें।
बाहर से घर आने पर हाथ सैनिटाइज करना नहीं भूले:
डॉक्टर शर्मा कहते हैं कि सबसे पहले तो लोगों को अभी घर से निकलना ही कम चाहिए, लेकिन अगर घर से बाहर निकलते हैं तो जहां आप जाते हैं वहां पहुंचने पर हाथ को सैनिटाइज कर लें। साथ ही जब घर वापस आएं तो भी हाथ सैनिटाइज जरूर करें। अगर संभव हो तो अपने कपड़े और जूते को घर के बाहर ही रखें। इससे आप कोरोना से सुरक्षित रहेंगे।
साफ सफाई का रखें ध्यान:
डॉक्टर शर्मा कहते हैं कि सफाई हर बीमारी से हमारा बचाव करता है। इसलिए सबसे खास शर्त यही होनी चाहिए कि हम अपने घर को साफ रखें। जो हमारा कार्यस्थल है वहां पर भी सफाई का ध्यान रखें। घर को साफ सुथरा रखने का सबसे बेहतरीन तरीका यही है कि आप उसे कम से कम गंदा करें, इससे सफाई बनी रहेगी।
कोविड 19 के दौर में रखें इसका भी ख्याल:
• व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें.
• बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.
• साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
• छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंके.
• उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.
• घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
• बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें.
• आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.
• मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें
• किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने या बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों मास्क पहने हों
• कहीं नयी जगह जाने पर सतहों या किसी चीज को छूने से परहेज करें
• बाहर से घर लौटने पर हाथों के साथ शरीर के खुले अंगों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ करें
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Swapnil Mhaske