बांका जिले में कोरोना टीकाकरण की तैयारी युद्धस्तर पर


-पहले चरण में टीका पड़ने वालों के नाम की सूची तैयार



बांका, 15 दिसंबर।

बांका जिले में कोरोना के टीकाकरण को लेकर तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। इसे लेकर पहले चरण में टीका पड़ने वाले लोगों के नाम की सूची तैयार है। मालूम हो कि पहले चरण में सरकारी और निजी स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना के टीके पड़ेंगे। जिले में इसे लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

पहले चरण को लेकर तैयारी पूरी -

सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार महतो ने बताया कि पहले चरण को लेकर जितनी तैयारी होनी थी, जिले में वह पूरी हो गई है। अब कोरोना के टीके का इंतजार किया जा रहा है। टीका आ जाने के बाद उसे देने का काम शुरू कर दिया जाएगा।


10,000 से अधिक लोगों के नाम दर्ज: 

सिविल सर्जन ने बताया कि टीकाकरण को लेकर 10,000 से अधिक लोगों के नाम की सूची तैयार हो गई है। इसमें लगभग 6000 सरकारी स्वास्थ्यकर्मी हैं। ढाई हजार से अधिक आईसीडीएस के कर्मी हैं। इसके अलावा निजी अस्पतालों में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी हैं। पहले चरण में इन्हीं लोगों को टीका पड़ना है। 


जिले में 6 जगहों पर टीका रखने की की व्यवस्था:-

 डॉ. सुधीर महतो ने बताया कि जिले में 6 जगहों पर टीका को रखने के व्यवस्था की गई है। बौसी रेफरल अस्पताल में टीका रखने का इंतजाम किया गया है। वहां से बाराहाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भी कवर किया जाएगा। इसी तरीके से रजौन में टीका रखने की व्यवस्था की गई है। वहां से धोरैया का क्षेत्र कवर होगा। कटोरिया से फुल्लीडुमर का क्षेत्र और शंभूगंज से अमरपुर का क्षेत्र कवर किया जाएगा। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में भी एक केंद्र बनाया गया है। इस तरीके से पूरे जिले में टीकाकरण को लेकर तैयारी की गई है।


टीकाकरण की तैयारी के बावजूद कोरोना को लेकर सतर्कता जारी:

 यह बात सही है कि टीकाकरण में अब ज्यादा दिन नहीं है, लेकिन इसके बावजूद कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरत रहा है। सदर अस्पताल समेत जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना जांच की व्यवस्था है। पॉजिटिव आने वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में भेजा जा रहा है। वहीं गंभीर मरीजों को सदर अस्पताल में भर्ती करने की व्यवस्था है।



कोविड 19 के दौर में रखें इसका भी ख्याल: 

व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें.

बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.

साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.

छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढकें 

उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.

घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.

बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 6 फीट की  दूरी बनाए रखें.

आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.

मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें 

किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने या बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों मास्क पहने हों

कहीं नयी जगह जाने पर सतहों या किसी चीज को छूने से परहेज करें 

बाहर से घर लौटने पर हाथों के साथ शरीर के खुले अंगों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ करें

रिपोर्टर

  • Dr. Rajesh Kumar
    Dr. Rajesh Kumar

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Dr. Rajesh Kumar

संबंधित पोस्ट