हर दिन 2 लाख लोग कर रहे हैं यूपी का रूख, सभी प्रवासियों का उत्तर प्रदेश में स्वागत- योगी आदित्यनाथ

• *देश में बना रिकार्ड, यूपी में आई 1044 ट्रेनें*

• *हरियाणा व राजस्थान से हर दिन आ रही हैं 400 बसें*

• *पल्स ऑक्सीमीटर का प्रयोग करने का सीएम ने दिया निर्देश*

• *प्रदेश के सभी प्रमुख मार्गों पर सघन पेट्रोलिंग करेगी पुलिस*

• *प्रदेश में 1955 एक्टिव केस, 2918 मरीज हुए स्वस्थ* 

• *कोरोना वायरस के संबंध में अपर मुख्य सचिव, गृह एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने लोकभवन में की प्रेस कॉन्फ्रेंस*

*20 मई,लखनऊ।* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि उत्तर प्रदेश में ट्रेनों का रिकार्ड संचालन हो रहा है। ट्रेनों सहित अन्य  माध्यमों से हर दिन 2 लाख से अधिक लोग उत्तर प्रदेश में आ रहे हैं। सभी आने वाले प्रवासी लोगों का उत्तर प्रदेश में स्वागत है। सीएम येागी ने कहा कि पूरे देश में सबसे अधिक ट्रेन यूपी के लिए चलाई जा रही है।, जो कि पूरे देश में रिकार्ड है। सीएम योगी ने एक बार फिर अपील करते हुए कहा कि पैदल, दोपहिया और ट्रक पर बैठकर यात्रा ना करें। यह कहीं से सुरक्षित नहीं है। धैर्य रखें, सभी जरूरतमंदों तक हम पहुंच रहे हैं। यह जानकारी बुधवार को लोकभवन में कोरोना वायरस के संबंध में किए गए प्रेस कांफ्रेंस में अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने पत्रकारों को दी। 

अपर मुख्य सचिव गृह ने कहा कि बुधवार को टीम 11 के साथ समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन की समीक्षा करते हुए सख्त हिदायत दी। उन्होंने बताया कि सीएम योगी ने निर्देश दिया कि जनपद स्तर पर पल्स ऑक्सीमीटर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। पल्स ऑक्सीमीटर से किसी भी व्यक्ति के शरीर में ऑक्सीजन की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली जा सकती है। जिसके आधार पर कोरोना संक्रमण के प्राथमिक स्तर पर जानकारी मिलने में भी आसानी होगी। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए पल्स ऑक्सीमीटर को आशा वर्कर, एएनएम व फील्ड कर्मचारियों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। 

अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि राष्ट्रीय राज्यमार्ग और राज्यमार्गों पर स्थित टोलप्लाजा पर प्रवासी कामगारों के लिए भोजन व पेयजल की निशुल्क व्यवस्था हो। सीएम योगी ने यह भी निर्देश दिया है कि प्रदेश में आने वाले लोगों का स्वागत किया जाए। उन्हें पानी की एक बोतल जरूर दी जाए। इसके बाद उनकी स्क्रिनिंग कराकर जनपद तक पहुंचने में हर संभव सहायता की जाए। इतना ही नहीं सीएम योगी ने यह भी निर्देश दिया है कि प्रदेश के सभी नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, चौराहे व मार्गों की सघन पेट्रोलिंग की जाए। विशेष कर रात में पुलिस को पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है। 

अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के लिए लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अबतक गुजरात से 322, महाराष्ट्र से 167, पंजाब से 134, राजस्थान से 25, दिल्ली से 27 ट्रेन सहित कुल 838 ट्रेनें आ गई हैं या फिर बुधवार शाम तक पहुंच जाएगीं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को देश में 200 ट्रेनों को चलाया गया, जिसमें 100 ट्रेन उत्तर प्रदेश के लिए चलाई गई थीं। अबतक यूपी के लिए 1044 ट्रेनों को चलाया गया है। जो पूरे देश में रिकार्ड है। उन्होंने बताया कि हरियाणा से प्रतिदिन 400 बसों से प्रवासी कामगारों व श्रमिकों को लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हर रोज दो लाख से अधिक श्रमिक व कामगार उत्तर प्रदेश आ रहे हैं। 

अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आने वाले सभी प्रवासी श्रमिक व कामगारों को रोजगार देने की व्यवस्था करनी है। सीएम योगी ने उद्योग व एमएसएमई के अधिकारियों को प्रवासी कामगारों व श्रमिकों की स्किलिंग डाटा तैयार करने और डाटा के आधार पर उन्हें स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का भी लाभ दिलाने का निर्देश सीएम योगी ने दिया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में वेबसाइट व मोबाइल नंबर के आधार पर प्रवासी श्रमिकों व कामगारों को रोजगार दिलाया जा सके। इसके लिए सीएम येागी ने कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया है। 

*प्रदेश में अबतक 1955 एक्टिव केस, 2918 मरीज हुए स्वस्थ्य: प्रमुख सचिव स्वास्थ्य* 

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में 11 मई से ही प्रदेश में एक्टिव केस कम है और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने का क्रम जारी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 1955 एक्टिव केस हैं। उपचार के बाद 2918 पेशेंट पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। हालांकि अबतक 123 लोगों की मौत भी हुई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 7179 सैंपलों की टेस्टिंग की गई। उन्होंने बताया कि बुधवार को 558 पूल टेस्ट किए गए। जिनमें से 65 पूल पॉजिटीव मिले। अबतक आइसोलेशन में 2132 लोगों को और क्वारंटीन में 12427 लोगों को रखा गया है। 

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्विलांस में 83 हजार 804 टीम लगी रहीं। इन टीमों ने 66 लाख 64 हजार 24 घरों का सर्वेक्षण किया। साथ ही 3 करोड़ 38 लाख 7 हजार 714 लोगों की जांच भी किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में काफी संख्या में प्रवासी कामगार व श्रमिकों की वापसी हुई है। सभी को होम क्वारंटीन में 21 दिनों तक रहने के लिए कहा गया है। होम क्वारंटीन में रहने वालों की जांच के लिए आशा वर्करों को भी तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि आशा वर्करों द्वारा अबतक 5 लाख 36 हजार 223 लोगों की जांच की गई है। जांच के दौरान 629 लोगों के अंदर सर्दी, जुखाम, बुखार आदि का लक्षण पाया गया। ऐसे लोगों की रिपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई कर रहा है।

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि आरोग्य सेतू एप से स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम द्वारा 30 हजार 780 फोन कॉल किए गए। इनमें से 326 लोगों को क्वारंटीन किया गया और 71 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जिनमें से 41 उपचारित होकर घर चले गए हैं।

रिपोर्टर

  • Premier World (Admin)
    Premier World (Admin)

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Premier World (Admin)

संबंधित पोस्ट