वीडियो कांफ्रेंसिंग कर स्वास्थ्यकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

क्लिनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल 19 विषय पर बढ़ायी गयी समझ

राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश का किया गया अनुपालन

लखीसराय, 30 जून: जिला में कोविड 19 को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों का प्रशिक्षण कार्य मंगलवार को किया गया. यह प्रशिक्षण वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से विभिन्न कोविड केयर सेंटर व डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर पर तैनात सभी चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ व पारामेडिकल स्टाफ को दिया गया है. प्रशिक्षण के बाद इन सभी स्वास्थ्यकर्मियों को यह सुनिश्चित भी करना होगा कि सभी चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ व पारामेडिकल अपडेट गाइडलाइंस का पालन करते हुए प्रोटोकॉल के अनुसार रोगियों का इलाज कर रहे हैं.

सिविल सर्जन डॉ आत्मानंद राय ने बताया राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार के निर्देश पर क्लिनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल 19 तथा कंटेंटमेंट तथा वल्नेरेबल ग्रूप के समुचित प्रबंधन आदि विषयों पर वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षिण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कोविड 19 के रोगियों की ससमय खतरों की पहचान कर समुचित उपचार करने के उद्देश्य से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना व इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना के विशेषज्ञों के माध्यम से प्रशिक्षण देने का काम किया गया है. प्रशिक्षण के बाद यह भी सुनिश्चित किया जाने के लिए कहा गया है कि 7 जुलाई 2020 तक डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर व कोविड केयर सेंटर के सभी चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ एवं पारामेडिकल अद्यतन गाईडलाइन में प्रशिक्षित होकर रोगियों का प्रोटोकॉल के अनुसार उपचार करें.
उन्होंने बताया प्रशिक्षण में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के नोडल  ऑफिसरों ने भाग लिया और विषय की समझ बढ़ाया.  

बूढ़े बुजर्ग लोगों को है अधिक खतरा:
कोविड 19 संक्रमण का खतरा उनलोगों को अधिक है जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है. इनमें बुजुर्ग व गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं. इसके अलावा घर लौटने वाले प्रवासियों पर भी नजर रखने के साथ उनके परिजनों व सगे संबंधियों की भी लिस्टिंग की गयी है. राज्य स्वास्थ्य समिति ने कोविड 19 के तहत गंभीर रूप से बीमार, वृद्ध, बच्चे व गर्भवती महिलाओं की विशेष मॉनिटरिंग के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिये हैं. ऐसे व्यक्तियों में कोविड 19 के संक्रमण की संभावना अधिक होने के कारण उनकी विशेष मॉनिटरिंग किये जाने की जरूरत पर बल दिया गया है. साथ ही लोगों को उचित चिकित्सीय सलाह टेली मेडिसिन के माध्यम से प्राप्त करने के लिए 801011213 पर फोन कर जानकारी देने के लिए उत्प्रेरित करने के लिए भी कहा गया है

रिपोर्टर

  • Premier World (Admin)
    Premier World (Admin)

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Premier World (Admin)

संबंधित पोस्ट