समाज सेविका और गृह संगिनी तथा गृह सौंदर्य की संस्थापिका स्व.अमिता ज्योति की तीसरी पुण्य तिथि पर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की

समाज सेविका और गृह संगिनी तथा गृह सौंदर्य की संस्थापिका

स्व.अमिता ज्योति की तीसरी पुण्य तिथि पर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की


शिक्षाविद डॉ. राजेश कुमार ने नारी ज्योति सम्मान का आरम्भ किया गया

         23 फरवरी,पटना. स्थानीय पश्चिम चांदमारी रोड रोड,जनता पथ की निवासी और समाज सेविका स्व. अमिता ज्योति की तीसरी पुण्य तिथि के अवसर पर उनके निवास स्थान पर वरिष्ठ पत्रकार,समाज सेवी व शिक्षाविद तथा स्व. अमिता ज्योति के देवर डॉ.        राजेश कुमार ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. सभा के आरम्भ में स्व. अमिता ज्योति की सास श्रीमती रागिनी सिन्हा ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वो एक नेक दिल इंसान थी जो समाज सेवा के कार्य में अक्सर तत्पर रहती थी. इसके बाद डॉ. राजेश कुमार,वरिष्ठ पत्रकार एवं कला व संस्कृति पुरुष विश्वमोहन चौधरी संत तथा मुख्य अतिथि रंगमंच अभिनेता कुमार मानव पुष्प अर्पित कर अपनी संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. डॉ. राजेश कुमार ने स्व. अमिता ज्योति के द्वारा स्थापित किये  गए गृह संगिनी और गृह सौंदर्य पत्रिकाओं को महिलाओं की आवाज़ बनाने की बात को दोहराया. इसके साथ ही विश्वमोहन चौधरी संत ने भी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. अमिता ज्योति समाज सेवा के साथ महिलाओं की पत्रिका के प्रति काफी सजग रहती थी जिसके परिणामस्वरुप गृह संगिनी और गृह सौंदर्य का प्रकाशन संभव हो सका. साथ में संत जी ने कहा कि बतौर समाज सेविका इनका कार्य क्षेत्र पटना व दिल्ली था. इसके साथ मुख्य अतिथि कुमार मानव ने भी अपनी संवेदना व्यक्त करते कहा कि वो एक प्रेरणादायी